Ambala Murder: अंबाला में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Ambala Murder: अंबाला में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Ambala Murder: हरियाणा के अंबाला में एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

अंबाला के खोजकीपुर गांव में अपने दोस्तों संग खड़े अजीत नगर निवासी 19 वर्षीय हार्दिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक की कमर और पेट पर चाकू से दो वार किए गए। खून से लथपथ हालत में हार्दिक को  अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोस्त ऋषभ ने बताया कि हार्दिक के दोस्त की बहन को हमलावर तंग करते थे। हार्दिक अपने दोस्तों के संग खोजकीपुर के मैदान में खड़ा था। इसी बीच  युवक ने तैश में आकर एक ऑटो में 10 युवकों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज  फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। महेश नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

Leave a comment