‘पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि...’ मान सरकार पर बरसे अनिल विज

‘पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि...’  मान सरकार पर बरसे अनिल विज

Haryana News: कुछ सोशल मीडिया इनफ्लेंसर्स हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरीके की पोस्ट करने वाले ये लोग देश के गद्दार है इनसे ये सब करवाया जा रहा है, विज ने ऐसे लोगों को जय चंद बताते हुए कहा कि यह सेना का मनोबल गिरना चाहते है।

विज ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर दिए गए बयान पर भी कड़ा विरोध जताया। विज ने कहा हमारे देश में जब सेना लड़ने जाती थी तो उनका हौंसला बढ़ाया जाता था लेकिन ऐसे लोग और कांग्रेस पाकिस्तान से मिली हुई है लिहाजा लोगों को इनपर नजर रखनी पड़ेगी। विज ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति बार बार प्यार दिखाने का कारण ये है कि पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, कांग्रेस ने ही भारत के टुकड़े करके धर्म के आधार पर दो देश बनाए। विज यही नहीं रुके विज ने कहा कि अपना बच्चा भले ही काला कलूटा हो लंगड़ा लुगड़ा बेहरा हो वो अच्छा ही लगता है यही कारण है कि कांग्रेस को पाकिस्तान अच्छा लगता है।

मान सरकार पर बरसे अनिल विज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हरियाणा में पानी देने पर लगाई गई रोक पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि जब देश युद्ध के लिए आगे बढ़ रहा है तो ऐसे समय में एकता दिखाने की बजाए ये ऐसे मुद्दे उठा रहे है। वहीं महबूबा मुफ्ती द्वारा सेना पर दिए गए बयान पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी है तो इसमें देश के किसी भी नेता के बोलने की गुंजाइश नहीं रह जाती। विज ने हिंदुस्तान की जनता से आवाहन किया कि वह सेना के साथ खड़े हो उनका हौंसला बढ़ाए और सेना को डेमोरालिस्ड करने वालों का ऐस बुरा हाल करे कि हिंदुस्तान से सेना के खिलाफ एक भी आवाज न उठ पाए।

मॉकड्रिल पर बोले अनिल विज

भारत पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर देश के कई हिस्सों में मॉकड्रिल की जा रही है और शाम को ब्लैकआउट किए जाने जैसी खबरे आ रही है अंबाला में भी मॉकड्रिल को लेकर चर्च हो रही है जिसपर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी दोनों लड़ाइयां देखी है 65और 71की लड़ाई में भी ब्लैकआउट होते थे और सब लोग सेफ स्थानों में चले जाते थे विज ने कहा कि ये ब्लैकआउट पाकिस्तान में भी हो रहे है। विज ने कहा सिविल डिफेंस देश के अंदर काम करती है और कई महत्वपूर्ण चीजों को देखती है लिहाजा उसको एक्टिवेट करना बहुत जरूरी है इस लिए मॉकड्रिल कारवाई जाती है।

Leave a comment