HARYANA NEWS: अंबाला में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी

HARYANA NEWS: अंबाला में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी

HARYANA NEWS: हरियाणा के अंबाला से पिहोवा जा रही एक प्राइवेट बस अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव अजरावर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक एक अचानक सामने आए साइकिल वाले को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गहरे गड्ढ़ों में जा पलटी।बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। महिलाओं और बच्चों को ढांढस बंधाया गया।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जान हानि नहीं हुई। हादसे के वक्त आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर चालक से भी पूछताछ की है।

बुजुर्ग को बचाने में हुआ हादसा

चालक के मुताबिक, साइकिल पर बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया। उसे बचाने के फेर में हादसा हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि सवारियों ने ड्राइवर पर नशा करके और तेज रफ्तार में बस चलाने का आरोप लगाकर शिकायत दी है। पुलिस ड्राइवर का मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई है।

Leave a comment