
Ambala News: हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनेता भी अब खुल कर बयानबाजी कर रहे है। अंबाला छावनी में आज कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा की शुरुवात हुई। पदयात्रा में रोहतक सांसद दीपेंदर हुड्डा को सुनने के लिए कांग्रेस कार्यकर्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा पर जमकर निशाना साधते नजर आए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा कुछ कामों में तो माहिर है। पिछले दिनों भाजपा ने कई घोषणा की। लेकिन अभी तक उनमें से कोई भी घोषणा लागू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसलिए अब भाजपा को यह महसूस हो गया था कि यह घोषणाएं झूठी हैं और यह लागू नहीं हो सकती या इन योजनाओं को उनको लागू करने की नियत नहीं थी। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब के देश आज देश का जन जन हिसाब मांग रहा है कि पिछले 10सालों में सरकार ने उनके लिए क्या किया।
भाजपा के आईटी सेल पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा
वहीं चुनावों की तैयारी को लेकर दीपिंदर हुड्डा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैंने लगभग 50विधानसभा का दौरा किया है और जन जन की आवाज है कि कांग्रेस को लाना है और बदलाव जरूरी है।सोशल मीडिया में रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का ट्विटर का एक विवादित टैक्स्ट फोटो वायरल हो रही है जिसको लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की आईटी सेल को निशाने पर लिया और कहा कि यह उनकी आईटी सेल के साजिश है।
आज क्राइम में हरियाणा नंबर वन पर है- दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा बोले की भरता सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा क्राइम आज हरियाणा में है आखिर 10 साल में कितना नुकसान हरियाणा को हुआ होगी जो आज क्राइम में हरियाणा नंबर वन पर है।
Leave a comment