Haryana News: ‘सारे काले काम रात को ही होते है...’ अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट पर ली चुटकी

Haryana News: ‘सारे काले काम रात को ही होते है...’ अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट पर ली चुटकी

Haryana Assembly Election 2024:बहुत इंतजार के बाद देर रात आख़िरकार कांग्रेस की लिस्ट जारी हो ही गई इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते है उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है। विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए।

जहां भाजपा ने सबसे पहले अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी वहीं कांग्रेस ने नामांकन के आखरी दिन ही अपने कैडिडेट की लिस्ट जारी की है इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली और कहा कि दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते है उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है। विज ने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता इसके लिए उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए। हिमाचल के शिमला में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जहां जहाँ कांग्रेस की सरकारे है चाहे हिमाचल है चाहे कर्नाटक है सब जगह ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे है जो देश के लिए बहुत घातक हो सकता है।

हिंदुस्तान बहुत तरक्की की ऊंचाईया पर पहुंच जाएंगा- अनिल विज

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बयान में कहा है कि उनका एक सपना है कि दुनिया के हर उपकरण पर लगे भारतीय में बनी चिप लगे इस पर अनिल विज ने कहा कि मोदी जी देश की तरक्की का रोडमेप है उनके जहां में और सेमी कंडक्टर के लिए उन्होंने अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा और हिंदुस्तान बहुत तरक्की की ऊंचाईया पर पहुंच जाएंगा।

Leave a comment