‘...धीरे-धीरे पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा’ अनिल विज ने बताया कैसे होगा पड़ोसी देश का खात्मा

‘...धीरे-धीरे पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा’ अनिल विज ने बताया कैसे होगा पड़ोसी देश का खात्मा

Haryana News:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज  ने बताया कि कैसे होगा पाकिस्तान का खात्मा। उन्होंने भारत के लिए गणित के नौ के पहाड़े का उदाहरण देते हुए कहा कि नौ को जितने मर्जी से गुना कर लो तो दोनों अंकों का जोड़ 9 ही आएगा यानी भारत चट्टान की तरह खड़ा है और खड़ा रहेगा। इसके साथ ही विज ने पाकिस्तान के लिए 8 के पहाड़े का उदाहरण दिया और कहा कि जैसे जैसे 8 को बड़े अंकों से गुणा करते रहेंगे उसके जोड़ का नंबर भी घटता रहेगा और इसी तरह पाकिस्तान अब 50 साल बाद आधा हो गया है, अगले 50 सालों में और आधा हो जाएगा और धीरे-धीरे पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार से पीछे हटना चाहिए जिसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गे से पूछ कर कोई काम नहीं करेंगे और खड़गे साहब तो पीटे हुए मोहरे हैं और पीटे हुए मोहरों से कभी कुछ पूछा नहीं जाता पूछा तो सफल व्यक्तियों से जाता है और प्रधानमंत्री जी अपने कार्यक्रम सही बना रहे हैं सीधा जनता तक पहुंच रहे हैं।

संसद सत्र पर बोले अनिल विज 

हाल ही में सीडीएस में एक टिप्पणी की थी भारतीय सेना को लेकर इसके बाद कांग्रेस ने तत्काल संसद सत्र बुलाने की मांग की जिसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काम संसद के सत्र के अध्यक्ष का काम है।

Leave a comment