
नई दिल्ली: आयलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। वहीं सीरीज में भारतीय टीम अपने नए कप्तान के साथ उतरी है। आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी का भार हार्दिक पांड्या उठा रहे हैं। उन्होंने अपने पहले मैच ही कमाल कर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
हार्दिक पांड्या ने अपने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में जीता है। इसके साथ ही भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी। गेंदबाजी में पांडया ने शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लिया है। वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इस मैच में भारी भी एक बड़ी समस्या बनी है।
टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या नौवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जितने भी कप्तानों ने टीम की कमान संभाली है, वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 2 ओवर डाले, जिसमें 26 रन देकर एक विकेट लिया।
Leave a comment