Happy Teachers Day: शिक्षक दिवस को बनाए स्पेशल, टीचर्स के साथ-साथ माता-पिता को भी बोले Thank You

Happy Teachers Day: शिक्षक दिवस को बनाए स्पेशल, टीचर्स के साथ-साथ माता-पिता को भी बोले Thank You

नईदिल्ली: हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज 5 सितंबर के दिन देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. वहीं स्कूल न खुलने के कारण टीचर्स डे की रौनक मानो जैसे खत्म सी हो गई थी लेकिन अब लगभग सभी जगहों पर स्कूल खुल चुके है और एक बार फिर इस दिन को स्पेशल तरीकों से मनाया जा रहा है.

जिस तरह हमारी जिंदगी में माता-पिता की अहमियत होती हैं. उसी तरह हमारी जिंदगी में टीचर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जिस तरह से हमारी जिंदगी में माता-पिता अहम रोल निभाते हैं उसी तरह से टीचर स्टूडेंस की जिंदगी को भी काबिल बनाते हैं.कि समाज में सर उठा कर चलने के लिए शिक्षित होने सबसे जरूरी है जो गुरू के ज्ञान के बिना नहीं हो सकता. इसलिए आज के समय में शिक्षा को इतनी मान्यता दी जाती है और साथ-साथ टीचर्स को सम्मान दिया जाता है. इस दिन लोग अपने टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए गिफ्ट्स देकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं,

टीचर्स केवल स्कूल तक ही सीमित नहीं रहते हमारी पुरे जीवन में हमें एक ऐसे इंसान की जरूरत होती जो हमें सही राह दिखा सके, टीचर्स डे वाले दिन न केवल टीचर्स बल्कि हम उन सभी लोगो को थैंक्यू बोल सकते जिन्होंने हमें जीवन में कभी न कभी गुरू का ज्ञान दिया हो कठिनाईओं में सही सुझाव दिए हो. अपने माता-पिता को भी टीचर्स डे वाले दिन हम थैंक्यू बोल सकते है क्योकिं माता-पिता भी जीवन की हर कठिनांई में हमारे साथ खड़े रहते है हमें अच्छाई व सच्चाई का ज्ञान देते है.  

 

Leave a comment