गुरुग्राम की सड़कों को एलिवेट करने की तैयारी शुरू, जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत

गुरुग्राम की सड़कों को एलिवेट करने की तैयारी शुरू,  जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए मुख्य सड़कों को एलिवेट करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इस योजना के तहत सबसे पहले एक कंसल्टेंसी फर्म का चयन किया जाएगा, जो डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। संभावना है कि टेंडर प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी।

सरकार ने लिया ये फैसला

GMDA की कोशिश है कि जल्द से जल्द ग्राउंड पर काम शुरू हो, ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और बढ़ते प्रदूषण से राहत मिल सके। पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम में ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया है कि कुछ मीटर चलना भी मुश्किल हो गया है। कई सड़कें ऐसी हैं, जहां दिन-रात जाम लगा रहता है। इसी समस्या को देखते हुए पिछले महीने विधायक मुकेश शर्मा और GMDA के सीईओ पीसी मीणा ने ओल्ड गुरुग्राम के कई इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान ये साफ हुआ कि मेट्रो के विस्तार के बाद भी ओल्ड गुरुग्राम में ट्रैफिक का दबाव कम नहीं होगा। ऐसे में ट्रैफिक से राहत का सबसे प्रभावी तरीका मुख्य सड़कों को एलिवेट करना ही है।

सीएम से मिली मंजूरी

विधायक मुकेश शर्मा ने ये मुद्दा विकसित गुरुग्राम महारैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने प्रमुखता से उठाया था। इसका असर महज 15 दिनों में देखने को मिला और अब कंसल्टेंसी फर्म के चयन की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है।

यहां के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा

प्रस्तावित योजना के अनुसार, राजीव चौक से ओल्ड रेलवे रोड होते हुए चिंतपूर्णी मंदिर तक की सड़क को एलिवेट किया जाएगा। इसके अलावा, चिंतपूर्णी मंदिर से शीटला माता रोड के रास्ते लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक तक भी सड़क ऊंची की जाएगी। ओल्ड दिल्ली रोड पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक से डूंडाहेड़ा बॉर्डर तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क को एलिवेट करने की योजना है। साथ ही, सुक्राली गांव के रास्ते महाराणा प्रताप चौक से इफको चौक तक की सड़क को भी एलिवेट करने का प्रस्ताव है।

समय की होगी बचत

इन सड़कों के एलिवेट होने के बाद नीचे केवल स्थानीय ट्रैफिक चलेगा। फिलहाल राजीव चौक से चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचने में 30 मिनट से एक घंटा लग जाता है, जबकि यह सफर सिर्फ 5 से 7 मिनट में पूरा होना चाहिए। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चाहते हैं कि साइबर सिटी में ट्रैफिक जाम जल्द से जल्द कम हो। मेट्रो विस्तार का काम पहले से चल रहा है और अब सड़कों को एलिवेट करने से न सिर्फ जाम कम होगा, बल्कि प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

Leave a comment