
GHKKPM: अनुपमा शो के बाद अगर स्टार प्लस का कोई पॉपुलर शो हौ तो वह है 'गुम है किसी के प्यार में'। यह शो भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शो इस सप्ताह भी टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, हालांकि पहले के मुकाबले 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग में कमी देखने को मिली। वहीं बात करें शो की तो विराट सई से अपने दिल की बात कहने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसे मिशन पर जाने के लिए फोन आ जाता है और उसे वहां जाना पड़ता है। वहीं जैसे ही पाखी को पता चलता है कि विराट सई के साथ था, वह परेशान हो जाती है।
विराट को मिला नया मिशन
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया है कि विराट मिशन के लिए अकेले ही निकल पड़ता है। वह कड़ी मशक्कतों के बाद उस बस के पास पहुंच जाता है, जहां बाकी पुलिसवालों को किडनैप किया होता है। हालांकि वह कुछ ऐक्शन ले पाता, इससे पहले ही बस में मौजूद आतंकी विराट पर गोली चला देता है। गोली लगने के बाद विराट वहां घायल होकर गिर जाता है।
वहीं सई को जैसे ही पता लगता है कि विराट को गोली लगी है, वह न आव देखती है ना ताव और एंबुलेंस से निकल पड़ती है। वह भागते-भागते विराट के पास जाती है। रास्ते में सई की सैंडल टूट जाती है, यहां तक कि उसके पैर में कांटे भी चुभ जाते हैं। लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर सत्या भी सई के पीछे-पीछे भागते हैं।
गोली लगने की बात सुनकर सई पहुंची कैंप
इसके बाद सई जैसे ही कैंप पहुंचती है, विराट उसे अपनी नजरों के सामने दिखता है। वह उसे गले लगा लेती है। बाद में विराट उसे बताता है कि उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी, जिसकी वजह से गोली उसे नहीं लगी। दोनों बात कर ही रहे होते हैं कि वहां पर डॉक्टर सत्या भी पहुंच जाते हैं। वहीं सई के पैर में लगी चोट देखकर विराट उसपर पट्टी बांधता है।
विराट ने सई को किया प्रपोज
उसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि सई वहां से जाने वाली होती है कि विराट उसका हाथ पकड़ लेता है और अपने दिल की बात कहता है। वह सई को आईलवयू कहता है, साथ ही बताता है कि आगे की जिंदगी वह उसके साथ बिताना चाहता है। विराट शादी के लिए भी सई को प्रपोज करता है।
Leave a comment