
GHKKPM: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रोजाना नए-नएट्विस्ट सामने आ रहे है। इन दिनों विराट के ऊपर सई के प्यार का जुनून सवार हो चुका है और इन सब में वह न केवल सई को परेशान कर रहा है, बल्कि उसने पत्रलेखा का भी जीना मुहाल कर दिया है।
वहीं नए एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि विराट जाकर पत्रलेखा के सामने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगता है। वह पाखी से कहता है कि मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकता और न ही करूंगा। मैं सई से प्यार करता हूं और उसी से करूंगा। तुम प्लीज मुझे तलाक दे दो। विराट की इन बातों पर पत्रलेखा तलाक के लिए राजी हो जाती है, और कहती है कि मैं तुम्हारी जिंदगी से दूर चली जाऊंगी। इससे विराट की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। वहीं पत्रलेखा रोते-रोते विनायक के लिए चिट्ठी लिखती है।
वहीं सई विराट को मिलने के लिए बुलाती है। वहां विराट भी खुशी-खुशी पहुंच जाता है और कहता है कि हमें घर जाकर सबके सामने ऐलान भी तो करना है। लेकिन सई उसे झटका देगी और कहेगी कि मुझे जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और शादी करनी चाहिए। मैं शादी करूंगी, लेकिन तुमसे नहीं करूंगी। विराट सई की इस बात पर बौखला जाता है और दीवानों की तरह व्यवहार करता है। विराट सई से कहता है कि शादी के लिए तुम्हारे पास कोई होना भी तो चाहिए, यहां तो कोई नजर नहीं आ रहा।
इतना ही नहीं विराट साई को की तरह व्यवहार करता है। वह सई से कहता है कि मैं मंत्री पद की शपथ ले रहा हूं, वहां तुम अपने दूल्हे के साथ जरूर आना। तुम्हारा ख्याली दूल्हा हो सकता है तो मेरा ख्याली समारोह भी तो हो सकता है। इसपर सई जवाब देगी कि वक्त आने पर सब पता चल जाएगा। वहीं विराट कहता है, "ऐसा वक्त कभी नहीं आएगा, मैं आने नहीं दूंगा।"
Leave a comment