
GHKKPM: स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में’ को लोग काफी पसंद करने लगे है और इसके पीछे है सई और सत्या की बढ़ रही नजदीकियां। दरअसल विराट और सई के रिश्ते को तो लोग पहले भी देख चुके हैऔर अब लोग सत्या और सई के रिश्तें को देखना चाहते है। हालांकि विराट फिर से सई को अपनी जिंदगी में लाने की कोशिश में लगा है।
सई-पत्रलेखा के बीच विराट को लेकर हुआ बवाल
पत्रलेखा ने सई को प्रपोज करते हुए सुन लिया है जिसके बाद पत्रलेखा को फिर से एक धक्का लगा है। लेकिन आने वाले एपिसोड में आप सई और पत्रलेखा को किसी बात से झगड़ता देखेंगे। दरअसल अपकमिंग एपिसोड में पत्रलेखा सई से ढेर सारे सवाल करती है। वह सीधा सई से कहती है, 'आज तुम्हें मेरी जगह पर बैठकर कैसा लग रहा है। एक समय मैं दूसरी औरत थी और तुम विराट की पत्नी थी। लेकिन आज मैं विराट की पत्नी हूं और तुम दूसरी औरत हो।' इतना ही नहीं, वह सई से कहती है कि तुम्हें विराट ने प्रपोज किया और यह सब मैंने सुन लिया। लेकिन तुमने उसे मना नहीं किया, जिससे साफ है कि तुम विराट की लाइफ में वापिस आना चाहती हो।
सई का टूटा सब्र का बांध
वहीं सई पत्रलेखा को उसके हर सवाल का जवाब देगी। वह भड़कते हुए कहती है कि उसे विराट की जिंदगी में आने का कोई शौक नहीं है। अगर वह विराट के साथ रहना ही चाहती तो इतने साल उससे दूर नहीं रहती। इसके अलावा, सई यह भी कहती है, 'पत्रलेखा मैं इस घर में सिर्फ अपने बेटे के लिए आई हूं। मैं तुम्हें विनू के सामने यह कभी नहीं बोलने का मौका दूंगी कि देखों विनू तुम डॉक्टर आंटी को घर की प्रोटेक्टर कहते थे लेकिन वह ऐसी नहीं है।'
सत्या के परिवार वालों ने बनाया ये प्लान
उधर सत्या की मां उसकी शादी करवाना चाहती है और इसके लिए उससे मिलने के लिए एक लड़की भी आती है। लेकिन सत्या शादी के लिए मना कर देता है। इसी वजह से उसकी मां के साथ-साथ घर बाकी सभी लोग घर छोड़ने की धमकी देते हैं। इस दौरान उसे सिर्फ 24घंटे का समय मिलता है।
Leave a comment