Bigg Boss के फैंस के लिए गुड न्यूज! कौन होगा 19वें सीजन का नया होस्ट सलमान या फिर...

Bigg Boss 19: क्या आप भी बिग बॉस फैन हैं? भाई हो भी क्यों न आज की जनरेशन में रिएलिटी शो का अलग ही क्रेज हैं। बच्चों से लेकर यंगस्टर्स सभी इस शो के दिवाने हैं। हाल ही मे बिग बॉस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। दरअसल, इस रिएलिटी शो का नया सीजन जल्द आने वाला हैं। पिंकविला का रिपोर्टस के अनुसार Bigg Boss 19 निश्चित रूप से होने वाला है और हर बार की तरह इस साल भी इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया ही करेगा। बता दें मेकर्स द्वारा शो में ड्रामा, चुनौतियां और एंटरटेनमेंट लाने का वादा किया गया है, जो की ऑडियंस को काफी पसंद है।
कौन होगा19वें सीजन को होस्ट? सलमान या फिर...
हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही इस नए सीजन के होस्ट होंगे। अक्सर ये सुनने को मिलता है कि सलमान इसे छोड़ रहे हैं। लेकिन 59 साल के सलमान अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक बार फिर बिग बॉस में होस्ट के तौर पर एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।
कब आ सकता हैं बिग बॉस का नया सीजन
"बिग बॉस 19" की तैयारी जोरों पर है। जून के अंत में शो का पहला प्रोमो शूट होगा, जिसमें सलमान खान की झलक देखने को मिलेगी। इसके बाद जुलाई के अंत में शो का प्रीमियर होगा, जिसमें दर्शकों को नए सीजन की रोमांचक कहानियां और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। सलमान खान 16वीं बार इस शो की मेजबानी करेंगे, जो उनके और शो के बीच के गहरे नाते को दर्शाता है।
बिग बॉस ओटीटी को लिए क्या हैं अपडेट?
"बिग बॉस ओटीटी" के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिनमें अलग-अलग होस्ट ने अपनी छाप छोड़ी है। पहले सीजन में करण जौहर ने होस्ट की भूमिका निभाई थी, जिसमें दिव्या अग्रवाल ने विनर का खिताब जीता था। दूसरे सीजन में सलमान खान ने होस्ट किया था और एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। तीसरे सीजन में अनिल कपूर ने होस्ट की भूमिका निभाई थी और सना मकबूल ने विनर का खिताब जीता था।
Leave a comment