
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में शानिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नीरज कुमार ने जैवलिन थ्रोअ में स्वर्ण अपने नाम किया है. इसके साथ ही एथलीट फील्ड ट्रैक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. भारत आज तक ओलंपिक में एथलीट फील्ड ट्रैक में कोई मेडल नहीं जीत पाई है. लेकिन नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक ने गोल्ड मेडल जीतकर इस सूखे को खत्म किया है. गोल्ड मेडल जीतते ही नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को क्लास-1 की नौकरी देने का ऐलान भी किया है. इसके साथ ही हरियाण के पड़ोसी राज्य पंजाब में नीरज चोपड़ा पर इनामी राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीरज को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा का पंजाब से नीरज का एक अहम रिश्ता है. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद हर पंजबियों के लिए गर्व की बात है.
वहीं मणिपुर की सरकार ने भी स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ की इनामी राशि का ऐलान किया है. इसके साथ आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ की राशि के साथ 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी भी बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी टोक्यो ओलंपिक में में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है. इसके सी बीसीसीआई ने अन्य पदक विजेता के लिए भी इनामी राशि का ऐलान किया है.
इसके साथ ही एडटेक कंपनी बायजूज ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. वहीं इस बीचमहिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट करने का ऐलान किया है.
Leave a comment