सोना-चांदी खरीदने का है प्लान? जल्दी से चेक करे आज के रेट

सोना-चांदी खरीदने का है प्लान? जल्दी से चेक करे आज के रेट

नई दिल्ली: अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे, तो जान लिजिए आज सोने चांदी के भाव में उछाल आया है। सर्राफा बाजार में कुछ दिनों से लगातार उत्तर चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं और अब त्योहारों के सीजन में सोने-चांदी के भाव बढ़ गए है। सोना एक बार फिर 50000के पार चला गया है और वहीं चांदी भी आज 921रुपये उछल गई है।

सोना महंगा    

लगातार सोने में उतार चढ़ाव रहता है, जिस वजह से लोग इसे एक इन्वेस्टमेंट का भी जरिया मानते है। अगर आप त्योहारों के सीजन में सोने चांदी खरीदना चहते है तो ये आज आपकों महंगा पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों से सोने में लगातार गिरावट आने से लोगों को काफी राहत थी लेकिन आज सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254रुपये प्रति 10ग्राम से 6244रुपये सस्ता रह गया है। सोने के हाजिर भाव में आज यानी गुरुवार को 505रुपये प्रति 10ग्राम की बड़ी उछाल देखने को मिल रही है

चांदी महंगी

चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20563 रुपये सस्ती है। वहीं, बुधवार के बंद भाव की तुलना में महंगी होकर 55445 रुपये पर आज खुली है। साथ ही अगर आप चांदी खरीदने के लिए सुनार के जाएगें तो वो आपको GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57108 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसदी मुनाफा अलग से आपसे लेगा। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 62819 रुपये में देगा।

Leave a comment