गोवा के शिरगांव मंदिर भगदड़ में 6 लोगों की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

गोवा के शिरगांव मंदिर भगदड़ में 6 लोगों की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Shirgav Stampede: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई देवी मंदिर में बीती रात आयोजित वार्षिक जत्रा (धार्मिक जुलूस) के दौरान मची भगदड़ में 6लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50से ज्यादा लोग घायल है। इस दुखद घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। जिसके बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने इस हादसे की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें, यह हादसा बिचोलिम तालुका के लैराई देवी मंदिर में आयोजित धार्मिक उत्सव के दौरान हुआ, जिसमें 50,000से अधिक श्रद्धालु शामिल थे।

लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़

दरअसल. गोवा के शिरगांव गांव के श्री लैराई देवी मंदिर में हर साल आयोजित होने वाली जत्रा में गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे। लेकिन भारी भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई। जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। जिससे स्थिति भयावह हो गई।

इस मामले में उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि इस हादसे में 6लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, घायलों की हालत गंभीर है। जिन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में भर्ती कराया गया है।

सरकार और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा जिला अस्पताल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अपने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा 'शिरगांव जात्रा में हुई घटना की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू की जाएगी। मैं जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके और उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो।'

Leave a comment