
Entertainment: स्टार प्लस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’आए दिन ने-नए ट्विस्ट देथने को मिल रहे है। अब तक शो मे देखा गया है कि पाखी के जाने के बाद वीनू की जिंदगी में मायूसी छा गई है। ऐसे में वीनू को सहारा देने के लिए सई को विराट के घर का रुख करना पड़ता है। वहीं विराट सी को घर देखकर गुस्से से लाल हो जाता है।
विराट सई को घर ना आने का बात कहता है जिस पर सई कहती है कि जब मेरे बच्चों की बात आती है तो में पीछे नहीं हटूगी। जिसके बाद वह वीनू से मिलने ऊपर चली जाती है। अब आने वाले एपिसोड में अंबा तांडव मचाएगी। सत्या अंबा को समझाने की कोशिश भी करेगा। लेकिन सई को लेकर अंबा का गुस्सा और अशांत हो जाएगा।
बता दें, शो में जल्द ही राज खुलेगा कि आखिर भवानी और अंबा एक दूसरे से इतनी नफरत करती क्यों हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी सामने आएगा कि सत्या 'नाजायज' औलाद है। ऐसे में अंबा को काफी तकलीफें उठानी पड़ी थीं। क्या इस खुलासे के बाद सत्या भी विराट से नफरत करने लगेगा? शो देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा।

Leave a comment