
GAZA:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लगातार चल रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इजराइल की ओर से किए गए हमले का बदला लेने के लिए, गोजा ने एक बार फिर लगातार रॉकेटहमलों में तेजी कर दि है। उनका कहना हैं की यो लड़ाई पांचवें दिन में प्रवेश कर गई थी।
बात दें कि, मिस्र चल रहे संघर्ष में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है। इस संघर्ष में अब तक कम से कम 33 फ़िलिस्तीनियों और एक इजराइलीकी मौत हो चुकी है। दोनो के बीचहिंसा एक वर्ष से चली जा रही है। दोनो दूसरे पर लगातार जवाबी कार्यवाही करते रहते हैं जिसके कारण दोमो को जान माल के साथ-साथ आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ता है। इजराइल-फिलिस्तीनी के बीच चल रही हिंसा में अब तक 140 से अधिक फिलिस्तीनियों मारे जा चुके हैं।वहीं जनवरी से अब तक कम से कम 19 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं।
सेना ने बताया कि उसने अपने इस अभियान में इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटरों और रॉकेट लॉन्चरों पर हवाई हमला कर उसे नष्ट कर दिया है।मौके पर मोजुद लोगों ने बताया कि,बमबारी वाली जगहों पर लगातार विस्फोट होते रहे और धुएँ के बादल उठते दिखाई दिए। इसके कुछ घंटे बाद गाजा के उग्रवादियों ने रॉकेट दागे जिसके कारण इजराइल को अपने नागरिकों को बम शेल्टरोंमें भेजना। वहीं अभी तक किसी के हताहत होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
सेना अधिकारियों ने बताया किमंगलवार से अब तक छह शीर्ष इस्लामिक जिहाद कमांडर मारे जा चुके हैं।इजरायल ने बताया किजब उसने समूह के खिलाफ अभियान शुरू किया था। तब इजरायल नेइस्लामिक जिहादियों पर लगभग 1,000 रॉकेट दागे थे।जिनमें से कुछ इजरायल में ही गीर गए थे।
Leave a comment