
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर प्रोड्यूसरएकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि करण सिंह ग्रोवर अब इस शो को नहीं करेंगे. दरअसल,बात ये है कि करण सिंह ग्रोवर इस वक्त कोरोना वायरस क्राइसिस के चलते परेशान है और वह चाहते हैं कि कुछ महीनों तक काम न करें. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल को भी अलविदा कहने का मन बना लिया था, आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर ने बीते साल ही इस सीरियल से ब्रेक लिया था, और फिर इसी साल वो इस शो पर दोबारा वापस भी आ गए थे.
लोगों को ये भी उम्मीद थी कि करण सिंह ग्रोवर 'कसौटी जिंदगी 2' में दोबारा लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेकर्स इस सीरियल के लिए नए मिस्टर बजाज की तलाश में जुट गए थे, आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी के मशहूर कलाकार गौरव चोपड़ा जल्द ही इस सीरियल में करण सिंह ग्रोवर कि जगह मिस्टर बजाज बनकर एंट्री मारने वाले हैं.
आपको बता दें की सोशल मीडिया पर करण सिंह ग्रोवर और 'कसौटी जिंदगी के 2' के फैंस ट्वीट करके सीरियल के मेकर्स से लगातार ये बात पूछ रहे हैं कि आखिर वो इस सीरियल के नए एपिसोड को कब देख पाएंगे? महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में मेकर्स को एक गाइडलाइन मिली है, जिसके तहत सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरु की जाएगी, और सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के फैंस इसे जल्द ही टीवी पर देख पाएंगे.
Leave a comment