Gareeb Kalyan Ann Yojana: हरियाणा में साढ़े 26 लाख गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, सुभाष बराला ने दी जानकारी

Gareeb Kalyan Ann Yojana: हरियाणा में साढ़े 26 लाख गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, सुभाष बराला ने दी जानकारी

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में गरीब लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. जिसे देखते हुए बीजेपी सरकार ने देश में गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था. इस योजना के तहत अब देश में करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है. जिसकी जानकारी देश के प्रधान सेवक पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी थी. वहीं, चंडीगढ़ में हरियाणा बीजेपी प्रदेश सुभाष बराला ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मोदी सरकार की ओर से किए गए कोरोना के समय में प्रबंधों की जमकर तारीफ की और कहा कि केन्द्र सरकार ने इस संकट के समय में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस संकट के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था. जिसके तहत नवंबर माह तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. वहीं, हरियाणा में भी इस योजना के तहत साढ़े 26 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं और एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा. जिस पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा. केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए पैसे आवंटित कर दिए है.

सुभाष बराला का कहना है कि सरकार का प्रयास है कि इस संकट के समय में कोई भी भूखा ना सोए. इस योजना से प्रवासियों को भी बहुत लाभ मिलेगा. प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में सभी सरकारों के लिए बड़ी मुसीबत बनके सामने आए थे. प्रवासी मजदूर पर विपक्ष ने लगातार सरकार को घेरा था. लेकिन अब केन्द्र सरकार ने नए सिरे से नई व्यवस्था को लागू किया है. इस वन नेशन, वन कार्ड से सभी को लाभ मिलेगा.       

 

Leave a comment