धोनी को लेकर गांगुली ने कहा- 'नो कॉमेंट'

धोनी को लेकर गांगुली ने कहा- 'नो कॉमेंट'

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर समीक्षा करने से इनकार कर दिया।

धोनी को पिछले छह महीने में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन के दावेदार बन सकते हैं।

गांगुली से जब धोनी को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किए जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘मैं इस पर समीक्षा नहीं कर सकता।’धोनी को केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने के सवाल पर गांगुली ने  सीधा जवाब दिया, 'मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकता।'

पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल जुलाई में 50ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने गुरुवार को झारखण्ड रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू की। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतर सकते हैं।

गौरतलब है कि झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा। धोनी ने 9जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

बीसीसीआई ने धोनी को पहले ही दी जानकारी- कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखने को लेकर एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि आखिरी फैसला लेने से पहले इस बारे धोनी से संपर्क किया गया था। उन्हें साफ-साफ बताया गया था कि उन्हें लिस्ट में जगह नहीं दी गई है।

Leave a comment