
Building Collapsed in Delhi: शनिवार सुबह करीब 7 बजे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में करीब 11 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 7 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। माना जा रहा है कि 35 गज का यह मकान, जो लगभग 15 साल पुराना और जर्जर था, इसी वजह से गिर गया। घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। संकरी गलियों और घनी आबादी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां
हादसे के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल विभाग की 7 गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने अब तक 7 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अभी भी 4 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। इलाके की तंग गलियों और भीड़भाड़ के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। मकान में दो परिवार रहते थे, जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। राहत दल लगातार मलबा हटाने में जुटे हैं, लेकिन हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है। अप्रैल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में भी एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। सीलमपुर हादसे ने एक बार फिर पुरानी और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
Leave a comment