
India Pakistan War: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और सिविल ठिकानों पर ड्रोन हमले किए। करीब 26 शहरों में ड्रोन से हमला किया गया। लेकिन सेना ने सभी ड्रोनों को हवा में ही मार गिराया। वहीं, PAKने दिल्ली की ओर फतह-1 मिसाइल भी लॉन्च किया था, जिसे हरियाणा के सिरसा में एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। पाक के नापाक हमले के बाद भारत ने भी जोरदार पलटवार किया है। भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेसों को धवस्त कर दिया है। इसके अलावा LOC पर भी सेना ने कई पाकिस्तानी चौकियों को उड़ा दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर को टारगेट किया था।
चार पाकिस्तानी एयरबेस तबाह
शुक्रवार को पाकिस्तानी हमले के बाद भारतीय सेना ने करारा पलटवार किया है। सेना ने जवाबी हमला करते हुए पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया। इसमें नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) शामिल है। इसके अलावा सियालकोट के लूनी इलाके में स्थित लॉन्चपैड को भी सेना ने उड़ा दिया है।पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "भारत ने अपने विमानों के ज़रिए हवा से सतह पर मिसाइलें दागीं।" पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत को देख लेने की भी गीदड़भभकी दी है।
LOC पर भारी गोलीबारी
ड्रोन और मिसाइल हमलों के अलावा LOC पर भी काफी तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान की ओर से LOC पर भारी गोलाबारी हो रही है। हालांकि, जवाब में भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है। सेना के पलटवार से कई पाकिस्तानी चौकियों को उड़ा दियाहै। इससे संबंधित एक वीडियो भी सेना ने शेयर किया है। हालांकि, पाक सेना की गोलाबारी में तीन व्यक्ति की जान चली गई है। इसमें राजौरी के अधिकारी राज कुमार थापा की भी मौत हो गई है।
Leave a comment