ऋषिकेश पहुंचीं पूर्व मिस यूनिवर्स, गंगा किनारे बैठकर हरनाज कौर ने शेयर किया Video

ऋषिकेश पहुंचीं पूर्व मिस यूनिवर्स, गंगा किनारे बैठकर हरनाज कौर ने शेयर किया Video

Harnaz Kaur Sandhu Rishikesh: मिस यूनिवर्स स्टेज पर 'लास्ट वॉक' करने के बाद पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ऋषिकेश पहुंचीं। पूरा विश्व घूमने के बाद अब हरनाज देवभूमि में मां गंगा की शरण में सुकून की तलाश कर रही हैं। वह यहां चार दिन तक आरोग्यधाम में एकांतवास में रहीं। इस दौरान उन्होंने योग, ध्यान और आयुर्वेदिक चिकित्सा से खुद को रिफ्रेश किया।

4 दिन किया मेडिटेशन

पूर्व मिस यूनिवर्स गुरुवार को ऋषिकेश से मुंबई लौट गईं। ऋषिकेश ने कई दिनों तक गंगा के पास मेडिटेशन किया। इस दौरान उनके पास गुरु अमृतराज भी साथ रहे। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज कौर एक साल तक विश्व भर में घूम कर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रतिभाग कर रही थीं। यात्राओं की थकान उतारने और अपनी नई ऊर्जा को हासिल करने के लिए हरनाज कौर अपने गुरु और प्रेरक डा. अमृत राज के पास तपोवन पहुंचीं।

ऋषिकेश यात्रा के दौरान हरनाज के साथ उनकी मां और महिला रोग विशेषज्ञ रविंदर कौर भी थीं। डा. अमृत राज ने बताया कि इस दौरान हरनाज ने मेडिटेशन किया। हरनाज ने गंगा किनारे बैठे अपना एक वीडियो भी शेयर किया। गंगा नदी में पड़ रहा सूरज का प्रतिबिंब बेहद ही रिलैक्स करने वाला है।

Leave a comment