
Somalia floods: इथियोपिया और सोमालिया में हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। इस साल मार्च में तेज बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से दर्जनों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। बता दें कि यहां पिछले 3 साल से सूखा पड़ा था जहां बारिश होने की वजह से लोगों में खुशी का माहोल था वहीं अब यह बारिश उनके लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन गई है।
क्रॉप मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च केशुरुआती25 दिनों में इथोपिया के कुछ क्षेत्रों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई थी। वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, इस बार बारिश सामान्य से अधिक हुई थी। वहीं एक जलवायु वैज्ञानिक ने बताया कि आमतौर पर केन्या में पहले बारिश होती है व ज्यादा समय तक रहती है। उसके बाद में इथियोपिया और सोमालिया में बारिश होती है। लेकिन इस साल एक साथ बारिश होने के कारण माहोल ज्याद गंभीर बने हुए हैं। वहीं मार्च के आखिरी दो हफतों में तीनों देशों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ ही आ गई।
दरअसल, इथियोपिया और सोमालिया में पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा सूखा देखा है। खासकर 2020 से लेकर पिछले साल तक दोनो ही क्षेत्रों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी। इस माहोल के कारण सोमालिया में रह रहे 14 लाख लोगों ने शहर छोड़ पलायन कर लिआ है। जबकि 38 लाख से ज्यादा पशु सूखे के कारण मार गए हैं।
Leave a comment