IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज केबीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज की एक तरफा हरा दिया था। भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर वनडे श्रृंखला अपने नाम किया है। साथ ही भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गए है। 

केएल राहुल, आलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से सीरीज से बाहर हो चुके है। टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने कहा कि अब वक्त इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल मेगा ऑक्शन से आगे बढ़कर इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने का है। पोलार्ड ने साथ ही कहाकि आईपीएलसे अलग अब यहां पर बात वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलने की है और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की है। 'हमारे लिए यह समय सुधार करने का है। हम निश्चित रूप से इसमें सुधार कर सकते हैं।

आइए एक नज़र डालते है संभावित भारत की प्लेइंग-11 पर

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Leave a comment