
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा’फिर धमाल मचाने जा रही है। बता दें कि 'गदर' का सीक्वल यानी 'गदर 2' एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। गदर-2में अमीषा पटेल और सनी देओल एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशक अनिल शर्मा करेंगे। जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी चुका है।
बता दें कि इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट खूद अभिनेता सन्नी देओल ने की थी। उन्होने अपने ट्वीटर से हैंडल से ट्वीट करके लिखा था कि '2 और एक लाइन लिखी थी.. The Katha Continue..'. ‘गदर: एक प्रेम कथा’सन् 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बंदवारे के हालातों को दिखाया गया था। इस फिल्म में अभिनेता सन्नी देओल ने एक सिख युवक का किरदार निभाया था। वहीं सकीना के किरदार में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने निभाया था।फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी को काफी पंसद किया था। वहीं अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल माचने के लिए गदर फिल्म का सीकवल यानि गदर-2 के आने की तैयारी कर ली गई है। वहीं सन्नी देओल और मनीष पटेल साथ एक साथ नजर आएंगे।
इसके साथ अगर पोस्टर को ध्यान से देखे तो पगड़ी बांधे सनी देओल पर सबसे पहली नजर जाती है। सनी देओल के हाथ में हथौड़ा है और बैकग्राउंड में तबाही का मंजर, पीछे आर्मी खड़ी दिखई दे रही है। वैसै इस लुक को देख घातक का डायलॉग याद आ रहा है कि ये मजदूर का हाथ है कात्या लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।फिलहाल पोस्टर में सनी देओल खुद किसी फौलाद से कम नहीं लग रहे हैं।
Leave a comment