पीएम मोदी की फिल्म Mann Bairagi का फर्स्ट लुक लॉन्च

पीएम मोदी की फिल्म Mann Bairagi का फर्स्ट लुक लॉन्च

बॉलिवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बेहद तोहफा दिया है।

भंसाली पीएम पर फिल्म को लेकर बिल्कुल तैयार हैं, जिसका टाइटल रखा गया है 'मन बैरागी'। इस फिल्म की घोषणा आज मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर की गई है और अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है।

पोस्टर काफी दमदार नजर आ रहा है, जिसपर फिल्म का नाम 'मन बैरागी' लिखा है और उसके ठीक नीचे लिखा गया है, 'जब मैं मुझसे मिला।'

प्रभास ने दो भाषाओं में इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक पोस्टर पर इंग्लिश में और दूसरे पर साउथ इंडियन भाषा में लिखा गया है।उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'इस स्पेशल मौके पर एक स्पेशल फिल्ममेकर द्वारा एक स्पेशल फिल्म, एक स्पेशल शख्सियत पर।' प्रभास ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है।वहीं हिन्दी में अक्षय कुमार ने इसका पोस्टर लॉन्च किया और पीएम मनोहर को बधाई दी।

Leave a comment