क्या आपका भी है पहला करवा चौथ का व्रत? भुलकर भी ना करें ये गलत

क्या आपका भी है पहला करवा चौथ का व्रत? भुलकर भी ना करें ये गलत

नई दिल्ली: पूरे देशभर में आज (13अक्टूबर) करवा चौथ मनाया जा रहा है। महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए 16श्रृंगार करते हुए निर्जला व्रत कर रही है। वहीं दोपहर के बाद महिलाएं भगवान शिव, गणेश और मां करवा की पूजा की जाती है। उसके बाद रात को चांद देखकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को खोलती है। वहीं उसके बाद महिलाओं भोजन का सेवन करती है। वहीं आज कई ऐसी महिलाएं होगी जिनका पहला करवा चौथ का उपवास होगा। हालांकि जिन महिलाओं का पहला करवा चौथ का व्रत होता है उन्हें पहले से ही व्रत के बारे में बता दिया जाता है लेकिन कुछ ओर बातें है जो उन महिलाओं को नहीं करनी चाहिए।

ना करें ये काम

  1. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने की मनाही होती है इसलिए इस दिन महिलाएं काले कपड़े पहनने से बचें।
  2. सुहागिन महिलाओं को सफेद कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए।
  3. राहु और केतु का प्रतिनिधित्व करने वाले भूरे रंग के कपड़े भी इस दिन पहनने से बचें।

करें ये काम

  1. 16 श्रृंगार करके भगवान की पूजा करें।
  2. करवा चौथ के दिन सुहागिनों को लाल, गुलाबी, पीला, हरा और महरून रंग के कपड़े पहनने।
  3. नई दुल्हनें शादी का जोड़ा भी करवा चौथ के दिन पहन सकती हैं।

Leave a comment