Ind vs eng 2021: पहला दिन भारत के लिए रहा शर्मनाक, इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

Ind vs eng 2021: पहला दिन भारत के लिए रहा शर्मनाक, इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. पहला दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की पहली महज 78 रन ही बना पाई है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत की तरफ से सलामी जोड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. केएल राहुल बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए है. रोहित शर्मा ने 10 रन बनाए. वहीं भारतीय के कप्तान का खराब फार्म जारी है. 7 रन बनाकर आउट हो गए है.  

वहीं दूसरे बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है. राहणे (19) ,पंत (2) जेडजा (4) रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं पूरी टीम 78 रनों पर आउट हो गए है. वहीं इंग्लैड के सालामी बल्लेबाजी रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शानदार शुरूआत की है. दोनों बल्लेबाज ने पहल विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 120 रन बना लिए है.

Leave a comment