
Crackers Ban In Delhi: चंद हफ्तों बाद राजधानी दिल्ली में ठंडक दस्तक दे देगी। साथ ही अपने साथ प्रदूषण का दंश लेकर आएगी। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बीते सालों के जैसे इस साल भी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण रुप से बैन लगा दिया है। साथ ही ऑनलाइन बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के बिक्री, उत्पादन, भण्डारण और उपयोग पर पूर्ण रुप से बैन लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अगर कोई इस निर्देश को नहीं मानता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पर्यावरण मंत्री ने दिए ये निर्देश
ठंड में प्रदूषण का स्तर ना बढ़े इसलिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर पटाखों पर बैन लगा दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है।
Leave a comment