
UP Police Constable Exam 2024: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन सख्त नजर आ रही है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परीक्षा सेंटर में प्रवेश से पहले छात्र और छात्राओं की सख्त चेकिंग की जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस सपा नेता पर FIR दर्ज की है। सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ अफवाह फैलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। भर्ती बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम चैनल पर QR code के जरिए फर्जी प्रश्न पत्र के बदले मोटी रकम मांगी जा रही है। इस मामले में शोएब नबी सेफी, हरीश कुमार भगत, डिलाइट इंटरप्राइजेज, मनु कुमार श्रीवास्तव, कपिल जांगिड़, सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, यासर शाह समेत 7 लोगों का नाम सामने आया है। एफआईआर के मुताबिक यासर शाह ने अपने X एकाउंट से पेपर लीक का असत्य, अपमानजनक पोस्ट किया।गौरतलब है कि सिपाही भार्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कुल 10 शिफ्ट में आयोजित किया गया है।
सपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एफआईआर में कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस परीक्षा की शुचिता पर अनावश्यक लांछन लगाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक हो गया कि अफवाह फैलाते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है। इन लोगों का मकसद गलत अफवाह फैलाना व भर्ती के अभ्यर्थियों को धोखा देकर फर्जी पेपर के बदले धन की उगाही करना है। अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी एवं छल की कोशिश है और उनके भविष्य को धूमिल करने की कोशिश है। Telegram पर चैनल UPP PAPER LEAK एवं चैनल VENOM पर फर्जी प्रश्नों को वायरल कर QR Code के माध्यम से पैसों की मांग की है। बोर्ड ने कुछ UPI आईडी भी शेयर की है। बता दें, जो QRकोड पुलिस के हाथ लगी है, उसमें शोएब नबी सोफी, हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल और सिद्धार्थ कुमार गुप्ता का नाम शामिल हैं। यासर शाह, सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
नौ लाख अभ्यार्थी देंगे परिक्षा
गौरतलब है कि पेपर लीक से बचाने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है। पिछले कुछ सालों में आयोजित कई सरकारी परिक्षाओं का पेपर लीक हो चुका है। बता दें, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कुल 10 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। हर शिफ्ट में लगभग 2616 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने के लिए नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साइबर थाने को बनाया जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है।
Leave a comment