Film Sadak-2 Will Release On OTT Platform : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क-2

Film Sadak-2 Will Release On  OTT Platform : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क-2

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोराना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिस वजह से भारत में लॉकडाउन भी लगाया और लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ठप हो गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की रौनक ही जैसे चली गई थी. इस दौरान काफी फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म में रिलीज हुई. इस बीच अब खबर है कि, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की आने वाले फिल्म 'सड़क 2'भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी.

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नहीं थी। जिस वजह से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों को रिलीज अभी तक टली हुई है. लेकिन अह खबर है कि फिल्म 'सड़क 2'ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं मुकेश भट्टने बताया कि, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त जुलाई के पहले हफ्ते में फिल्म को दोबारा शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग ऊटी में की जानी थी, लेकिन अब इसे फिल्म सिटी मुंबई में शूट किया जाएगा.

वहीं इसके अलावा जाने मानें फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने ओटीटी रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब फिल्म अभी तैयार ही नहीं हुई है तो इसे ओटीटी रिलीज करने के बारे में कैसे सोचा जा सकता है? एक बार शूटिंग पूरी होने के बाद हम पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू कर देंगे. फिलहाल आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म के गाने की शूटिंग में व्यस्त है, जो की मुंबई में ही शूट होना है. में गाने के लिए एक छोटा सा सेट बनाना होगा.

 

Leave a comment