INDIAN IDOL 13: स्टोर रूप में काटे थे 6 साल...अचानक सेट पर रो पड़ी फराह खान, जानें वजह

INDIAN IDOL 13: स्टोर रूप में काटे थे 6 साल...अचानक सेट पर रो पड़ी फराह खान, जानें वजह

नई दिल्ली: एक और साजिद खान बिग बॉस 16 में अपना जलवा दिखा रहे है तो वहीं उनकी बहन फराह खान सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में गेस्ट बनकर पहुची हैं।बता दें कि इस शो को काफी पसंद किया जा रहा हैं, लेकिन शो में फराह खान को अपने बचपन की याद आ गई जिसमें वह रो भी पड़ी हैं। ऐसा कैसा याद आ गया जिसमें फराह को रोना आ गया। तो चलिए आपको बताते हैं।

 दरअसल इंडियन आइडल में आपको नए साल का जश्न देखने को मिलेगा। इससे पहले अपकमिंग वीकेंड में फराह खान स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा। फराह की फिल्मों के गाने कंटेस्टेंट्स गाएंगे। शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा। वहीं इस बीच फराह खान इमोशनल होते नजर आई हैं। बता दें कि फराह खान अपने और परिवार के स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक होंगी।

प्रोमो में दिखाया गया है कि फराह की तालियों के साथ जबरदस्त एंट्री होती है।इसके बाद वो पुराने दिनों को याद कर इमोशनल होती दिखती हैं। प्रोमो में फराह कहती हैं कि हमारे पास घर नहीं था। साजिद, मैं और मेरी मां एक स्टोर रूम में रहे हैं 6 साल। फराह खान का ये खुलासा सेट पर हर किसी को चौंका देता है। फराह की आंखों में आंसू होते हैं। वे रो पड़ती हैं। फराह को रोता देख सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी उन्हें हिम्मत देते हुए गले से लगाते हैं। इंडियन आइडल का ये स्पेशल एपिसोड अपकमिंग शनिवार को टेलीकास्ट होगा।

Leave a comment