मशहूर पंजाबी गीतकार बंटी बेंस पर हुआ जानलेवा हमला, इस गैंगस्टर ने दी थी धमकी

मशहूर पंजाबी गीतकार बंटी बेंस पर हुआ जानलेवा हमला, इस गैंगस्टर ने दी थी धमकी

Bunty Bains: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर है। साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी जिसके बाद कई हनी सिंह समेत कई पंजाबी गायकों को गैंगस्टर्स ने धमकी मिली और कईयों के ऊपर हमले भी हुए वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

 ये हमला उन पर पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ। हालांकि उनकी जान बाल बाल बच गई है। बंटी बेंस का सिद्धू मूसेवाला से भी खास कनेक्शन है। बेंस ने मूसेवाला के कई गाने कंपोज और प्रोड्यूस किए थे। दरअसल, बंटी बेंस की कंपनी सिद्धू मुसावाला का काम मैनेज करती थी। म्यूजिक कंपोजर पर हमला उस दौरान हुआ जब वो पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में वो बैठे हुए थे। उनके ऊपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है।

धमकी भरा आया था फोन

आज तक से बात करते हुए बंटी बेंस ने बताया कि फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई। उसने बताया कि उसकी शिकायत पर पुलिस फायरिंग की जांच में जुटी हुई है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बंटी बेंस ने बताया कि फोन मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से किया गया था। लकी पटियाल कनाडा में रहता है। बताया जा रहा है कि वो लारेंस बिश्नोई का विरोधी है और बंबिहा गैंग को लीड कर रहा है।

गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

साल 2022 में सिद्धू मुसेवाला की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था।

Leave a comment