शरीर का एक-एक अंग बुलेटप्रुफ यंत्रों से लैस, मोबाइल से दूरी; कैसी होती है पुतिन की सिक्योरिटी

शरीर का एक-एक अंग बुलेटप्रुफ यंत्रों से लैस, मोबाइल से दूरी; कैसी होती है पुतिन की सिक्योरिटी

Putin Bulletproof Shirt: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। वह दुनिया के किसी भी दूसरे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की तुलना में अपनी सिक्योरिटी को ज्यादा मजबूत रखते हैं। वह सिर से लेकर पैर तक इस तरह के कपड़े पहनते हैं और यंत्रों से लैस होते हैं कि खुद को बेहद सुरक्षित कर लेते हैं।

वैसे तो पुतिन की सुरक्षा की सारी जानकारी पब्लिक नहीं की जाती है लेकिन विशेषज्ञों, पूर्व अंगरक्षकों के बयानों और कुछ घटनाओं से जाहिर होता है कि उनका चाहे पहनावा हो या फिर घड़ी हो फिर टोपी हो, सभी हाईटेक सुरक्षा वाला होता है। यानी अगर उनपर गोली भी चल जाए तो घायल होने की संभावना बहुत कम है।

कैसे होती है पुतिन की सुरक्षा  

पुतिन अधिकतर सार्वजनिक रैलियों, खुले स्थानों पर जाते हुए या ज्यादा जोखिम वाले दौरों पर सूट के नीचे हल्के वजन की एडवांस्ड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहनते हैं। ये केवल या उससे भी आधुनिक सामग्री जैसे अरामिड फाइबर से बनी होती है, जो राइफल की गोली को भी रोक सकती है। लेकिन, देखने में ये सामान्य सूट की तरह ही लगता है। कोर्ट के नीचे बुलेटप्रुफ वेस्ट पहनने का काम उन्होंने 2023 में उस वक्त शुरू किया, जब राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा की सिफारिश की गई। विक्टरी डे परेड के दौरान उन्होंने कोट के अंदर ये वेस्ट पहना था।

मोबाइल फोन से दूरी

मिली जानकारी के मुताबिक वह कभी व्यक्तिगत मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रखते। इसका मुख्य कारण उनकी सख्त सुरक्षा नीतियां, गोपनियता की चिंताएं और संभावित हैकिंग या ट्रैकिंग का खतरा माना जाता है। पुतिन पू्र्व केजीबी अधिकारी होने के नाते तकनीक से दूर रहते हैं। वह इंटरनेट या स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते। 2020 में क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि पुतिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते। खुद कई मौकों पर पुतिन ने कहा है कि अगर वे मोबाइल रखेंगे तो यह हमेशा बजता रहेगा। 

Leave a comment