
Entertainment: अनुपमा और अनुज अलग हो गए है। दरअसल अनुज माया के घर अपने बेटी के साथ है तो वहीं अनुपमा अपनी मां के साथ रह रही है। हालांकि अनुपमा अनुज को भुल नहीं पा रही है। मां और उसका पूरा परिवार अनुपमा को नई जिंदगी शुरू करने को कह रहे है। इस बीच अनुपमा से मिलने शाह परिवार उसके घर पहुंच जाता है।
माफी मांगने के लिए अनुपमा के घर पहुंचा शाह परिवार
दरअसल आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी और सभी लोग अनुपमा से मिलने के लिए जाते हैं। बाबूजी को देखकर अनुपमा फूट-फूटकर रोतने लगती है और परी को देखकर खुश होती है। हालांकि सभी लोग अनुपमा से माफी मांगने आए हैं। लीला कहती है कि मैं तो तुम्हारे जीवन में राई का पहाड़ बनाने के लिए आई हूं, मुझे माफ कर दे। समर कहता है कि हर छोटी परेशानी के लिए आपको परेशान करने लिए सॉरी, किजंल कहती है कि हर चीज में आपको घसीटने के लिए सारी।
बापू ने कही ये बात
सभी लोग अपनी-अपनी गलतियां याद कर अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। बाबूजी कहते हैं कि अनुपमा तेरी परेशानी बड़ी है लेकिन तेरे हौसले से ज्यादा नहीं। हार मत मानना बेटा। काव्या कहती है कि अनुज वापस आएगा। वो अनुपमा के बिना अधूरा है। लेकिन अनुपमा कहती है कि पता नहीं, मन नहीं मान रहा है, दिल के हजार टुकड़े हो गए है। अनुपमा का ये रूप देखकर हर कोई हताश है क्योंकि हर मुसीबत की घड़ी में अनुपमा को लोगों ने हिम्मत के साथ लड़ते देखा है।
वनराज चलाएंगा अपनी अगली चाल
वहीं वनराज भी सबके सामने अनुपमा से कहता है कि अगर कभी भी मेरी जरूरत लगे तो एक आवाज दे देना, मैं वहीं खड़ा मिलूंगा। उधर अनुज को भी सिर्फ और सिर्फ अनुपमा दिख रही है। वो उसे भुलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भुला नहीं पा रहा है। दूसरी तरफ अनुपमा बाहर निकलती है तो उसे ताने सुनने को मिलते हैं। मोहल्ले की औरतें अनुपमा को ताना देती हैं कि पहली शादी टूट गई और अब दूसरी, जरूर कमी इसी में होगी। कांताबेन मोहल्ले वालों को सुना देती है। कांताबेन अनुपमा की ढाल बनकर खड़ी है।
Leave a comment