मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दोस्त ने कही दिल छू लेने वाली बातें

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दोस्त ने कही दिल छू लेने वाली बातें

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया।

जानकारी के मुताबिक राजू होटल में मिड डे वर्कआउट कर रहे थे। वो ट्रेडमिल पर थे और अचानक से गिर पड़े,जिसके बाद बीना वक्त गवाए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां राजू श्रीवास्तव को दो दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसके अलावा उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की बात का खुलासा किया था। वही अब दिल  का दौरा पड़ने की खबर सनकर उनके फैंस परेशान हो गए है और उनके सलामती की दुआ कर रहे है। इसके अलावा राजू के इस स्थिति की जानकारी उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो साझा कर दी है।

साझा किए हुए वीडियो में वो कहते नजर आ रहे है कि,यह सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है। राहत की बात यह है कि अब कॉमेडी किंग की तबीयत बहुत अच्छी है। आप सबकी दुआ से ईश्वर की कृपा से बहुत अच्छी तबीयत है और खतरे से बाहर हैं। इस वीडियो में राजू श्रवास्तव के दोस्त ने कहा है कि राजू भाई आप जल्दी ठीक हो जाएं। हम आपसे बहुत प्यार करते है। अच्छे हो जाइए और हम सबके लिए यह खुशी की खबर है कि अब वो बिल्कुल ठीक है।

 

Leave a comment