इंतजार खत्म…कपिल शर्मा की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार, फूड डिलीवरी मैन के किरदार में नजर आएंगे कॉमेडियन

इंतजार खत्म…कपिल शर्मा की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार, फूड डिलीवरी मैन के किरदार में नजर आएंगे कॉमेडियन

Kapil's new film will be released soon: कपिल शर्मा...जिन्हें कॉमेडियन, भारतीय एक्टर, सिंगर आदि के नाम से देश-दुनिया में पहचाना जाता है। हालांकि कॉमेडियन के किरदार में कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस बीच कपिल शर्मा की एक नई फिल्म भी बनकर तैयार हो गई है और रिलीज की भी तारीख जल्द आपके सामने होंगी। हालांकि फिलहाल कपिल शर्मा अपने शो में व्यस्त है। 

कपिल की जल्द नई फिल्म होगी रिलीज

दरअसल बहुत कम समय में कपिल ने कॉमडी की दुनिया में अपना अच्छा दबदबा बना लिया है।लेकिन अब वह एक्टिंग में भी दिग्गजों को फेल करने की होड़ में निकल चुके हैं। इन दिनों कपिल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब एक्टर ने इससे जुड़ी गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की है। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कब उनकी फिल्म का ट्रेलर फैंस को देखने को मिलेगा।

वहीं कपिल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “मानस से मिलिए। 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा।” इस न्यूज के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। यूं तो कॉमेडियन ने पहले भी एक फिल्म में काम किया है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ के लिए लोगों के बीच खूब क्रेज है।

फिल्म में ज्विगाटो' की कहानी

बता दें कि नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। वह फिल्म में फूड डिलीवरी मैन बने हुए हैं। कपिल फूड डिलीवरी के दौरान अपने रास्ते में आए हर बाधे को इग्नोर कर अपना काम करते हैं। एक्ट्रेस शहाना गोस्वानी (Shahana Goswami) फिल्म में कपिल की पत्नी प्रतिमा का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है। फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a comment