ENTERTAINMENT: पिता के अत्याचार से परेशान थी ये एक्ट्रेस, कई बार की सुसाइड करने की कोशिश

ENTERTAINMENT: पिता के अत्याचार से परेशान थी ये एक्ट्रेस, कई बार की सुसाइड करने की कोशिश

Urfi Javed was fed up with these antics of his father: उर्फी जावेदकिसी के पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने फैशन के दम पर खुद नाम कमाया है, लेकिन कुछ लोग उर्फी जावेद के दीवाने है तो कुछ लोग उनके फैशन का बहिष्कार करते है। बात दें कि एक समय था, कोई डिजाइनर उन्हें अपने कपड़े नहीं देता था, लेकिन आज वह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बचपन की कुछ बातें साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय था जब उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी।

पिता की इन हरकतों से तंग थी उर्फी जावेद

दरअसल उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर याद किए और बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें और उनकी मां-बहनों को टॉर्चर किया करते थे। साथ ही गंदी-गंदी गालिया देते थे। अपने पिता की इन हरकतों से तंग आकर एक्ट्रेस ने कई बार सुसाइड भी अटेम्प्ट किए। उन्होंने बताया कि वह हमें बहुत मारते थे, मेरी मां को भी पीटा करते थे। वर्बल अब्यूज तो हर रोज होता था। कई बार मैंने सुसाइड करने की भी कोशिश की।

उर्फी जावेद ने बताया कि उनके पिता उन्हें घर से निकलने नहीं देते थे। बकौल एक्ट्रेस, “मैं बहुत कम ही घर से निकलती थी। मेरे पिता इसकी अनुमति नहीं देते थे।उर्फी ने बताया कि जब उनकी फोटो एडल्ट साइट पर मिली तो लोग उन्हें वेश्या तक कहने लगे थे। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15साल थी. उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि जो दिखता है, वो बिकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें रिवीलिंग ड्रेस से कोई प्रॉब्लम नहीं है। उन्होंने खुद को कॉन्ट्रोवर्शियल भी बताया।

Leave a comment