TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अब वापस नहीं आएंगी Disha Vakani? असित मोदी ने बताई असली वजह

TMKOC:  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अब वापस नहीं आएंगी Disha Vakani? असित मोदी ने बताई असली वजह

entertainment: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं जमकर लोगों को हंसा रहा है और यह शो लोगों की पहली पसंद भी है। लेकिन कुछ सालों से शो में नए-नए चेहरे नजर आ रहे है। शो में मनोरंजन तो हो रहा है लेकिन फैंस सबसे ज्यादा दयाबेन को मिस कर रहे है। इस बीच खबर सामने आई है कि दयाबेन अब इस शो में नहीं लौटेंगी। इसकी जानकारी खुद असित मोदी ने दी है।

बता दें कि मेकर्स पिछले 6 सालों से दयाबेन का इतंजार कर रहे है लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि दयाबेन यानी दिशा अब शो में नहीं आएंगी। मेकर्स असित ने कहा कि अब दिशा शो में नहीं आना चाहती हैं और वह उन्हें फोर्स भी नहीं कर सकते हैं। प्रोड्यूसर नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं हालांकि, उन्हें दिशा वकानी की तरह उम्दा एक्ट्रेस नहीं मिल पा रही हैं।

 हाल ही में, असित मोदी ने बताया कि दिशा वकानी को रिप्लेस करना एक बड़ा चैलेंज है। वहीं दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी ने कहा, “मैं दिशा वकानी की वापसी वाले सवाल से थक गया हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझसे यह सवाल न करें। मैं शो का प्रोड्यूसर हूं इसलिए मुझे जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी ओरिजनल दया भाभी उर्फ दिशा वकानी वापस आ जाए। दिशा मेरी बहन जैसी हैं। वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं। उनके दो बच्चे है। अगर वह वापस नहीं आना चाहती हैं तो मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता हूं। बता दें कि असित मोदी शो के लिए नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं।  

Leave a comment