TOUQEER KHAN करने जा रहे दूसरी शादी, जानें कौन है 'इमली' एक्ट्रेस की होने वाली 'मम्मी'

TOUQEER KHAN करने जा रहे दूसरी शादी, जानें कौन है 'इमली' एक्ट्रेस की होने वाली 'मम्मी'

Entertainment: इमली शो से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर कुछ दिनों से काफी निराश नजर आ रही है। अपने बिल्ली और दोस्त के साथ रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में भी है। एक्ट्रेस ने खुद वीडियो के जरिए अपने मुश्किल दिनों से गुजरी की बात साझा की थी, लेकिन अब उनके जीवन मे जल्द खुशियां आने वाली है। बता दें कि एक्ट्रेस के पिता तौकीर खान शादी करने जा रहे है। इस पर एक्ट्रेस ने कुछ बाते भी साझा की है।

एक्ट्रेस के पिता करने जा रहे शादी

दरअसल एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब है। उनके पिता एक्ट्रेस और उनकी बेटी को अकेले पाला रहे है। वहीं अब, सुम्बुल और उसकी बहन सानिया ने अपने पिता को फिर से घर बसाने के लिए मना लिया है। तौकीर खान अगले हफ्ते निलोफर से शादी करेंगे, जिनकी एक बेटी भी है।

सुम्बुल ने किया खुलासा

एक इंटरव्यू में सुम्बुल ने बताया कि  “हम बहुत खुश हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हमारे पिता की पत्नी के साथ-साथ एक नई बहन भी हमारे परिवार में शामिल होगी और हम इसे लेकर खुश हैं।  हमारे पिता पिछले कई सालों से हमारी इंस्पीरेशन और समर्थन के सबसे बड़े स्रोत रहे हैं।

उन्होंनें बताया कि सानिया और मैं उनके लिए बहुत खुश हैं। हमारे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान (उन्हें फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस 16में देखा गया था) ने इस शादी में अहम भूमिका निभाई। मैं उनकी आभारी हूं।

Leave a comment