केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुराने दिनों को याद कर छलका दर्द, कहा-‘एक रोज उन्हें जॉब से अचानक…’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुराने दिनों को याद कर छलका दर्द, कहा-‘एक रोज उन्हें जॉब से अचानक…’

Smriti Irani: ‘क्यों सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)….ये वो शो है जिसमें स्मृति ईरानी को पहचान मिली थी। बता दें कि एकता कपूर के शो क्यों सास भी कभी बहू थी में स्मृति एक्टर का किरदार निभा चुकी है। लेकिन टीवी में अपने पैर जमाने के लिए स्मृति ने खूब पापड़ बेले हैं। यहां तक कि वह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक काम करती रहीं, लेकिन एक रोज उन्हें जॉब से अचानक निकाल दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद स्मृति ने किया है।

स्मृति ईरानी का छलका दर्द

दरअसल स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को काम से निकाल दिया गया था। एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ने बताया वह प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम अधिकारी के शो ‘कुछ दिल से’ में बतौर होस्ट काम कर रही थीं, लेकिन उनके जाने के बाद ये शो भी नहीं चला था।उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक, मैं गौतम अधिकारी के शो की शूटिंग कर रही थी।

प्रेग्नेंसी में भी किया काम

उन्होंने आगे कहा कि मैं शो को होस्ट किया करती थी। मैं 24या 25साल की थी, जब मैं अपने बेटे के साथ प्रेग्नेंट थी। मेरे पास पैसे नहीं थे, काम पर नई थी। मैंने नौंवे महीने के आखिरी दिन तक काम किया, ताकि मैं अपनी प्रेग्नेंसी के लिए छुट्टी लेना चाहती थी। दूसरे दिन मुझसे कहा गया- ‘आपको बर्खास्त किया जाता है’ और मीता वशिष्ट को रिप्लेस किया गया था। मैंने उनसे कहा था कि शो नहीं चलेगा, क्योंकि मैं एपिसोड की स्क्रिप्ट लिखती थी। वह शो नंबर वन था, क्योंकि मैं स्क्रिप्ट लिखती थी। आपको नई एंकर मिल जाएगी, लेकिन स्क्रिप्ट राइटर कहां से मिलेगी?”

स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके छोड़ते ही शो बहुत जल्दी बंद हो गया। एक्ट्रेस ने कहा, “जैसे ही मैंने शो छोड़ा, वो जल्द ही बंद हो गया। लोग कहते हैं कि मेरी काली जुबान है, लेकिन मुझे पता था कि मैं उस शो में क्या कर रही थी।”एक्ट्रेस ने कहा था कि मिसकैरेज के दौरान एक्ट्रेस डबल शिफ्ट किया करती थीं।

Leave a comment