
SHEEZAN KHAN:तुनिषा सुसाइड केस के बाद से ही शीजान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बाहर आए थे। बता दें कि एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर कई आरोप लगाएं थे जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था और जेल में डाल दिया था। फिर कुछ महीनों के बाद जेल से रिहा हो गए थे।
ईद के मौके पर शीजान को आई तुनिषा की याद
वहीं जेल से बाहर आते ही शीजान ने एक्ट्रेस को कई बार याद किया है। वहीं इस बीच ईद के मौके पर भी शीजान को एक्ट्रेस की फिर से याद आई और एक पोस्ट शेयर किया है। हालांकि, उन्होंने इसमें कहीं लेट एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शीजान खान ने एक स्टोरी शेयर की है। वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम स्टोरी में आप देख सकते हैं कि शीजान ने लिखा है ‘जो दूर है नजर से उस चांद को भी चांद मुबारक!’ बता दें कि शीजान के इस पोस्ट पर लोगों का कहना है कि उन्होंने तुनिषा को चांद कहकर पुकारा है। इसके पहले भी शीजान ने तुनिषा के साथ फोटो शेयर कर शायरी अंदाज में उन्हें याद किया था।
पहले भी कर चुके है एक्ट्रेस को याद
इससे पहले भी शीजान ने एक पोस्ट किया था। जिसमें लिखा कि एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए कहकशा ज़ैसी उसकी आँखें ग़ज़ब की अदाएं लिए,खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं। तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं। हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं। क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं। थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है,‘’बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है, दिल अचानक से है भारी आँखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है। शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूँ चली गई। कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई - शीज़ान ख़ान, For mine and only TUNNI...
Leave a comment