
Tunisha Sharma:एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24दिसंबर 2022को एक्ट्रेस ने शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बता दें कि अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस थी। वहीं तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर लगा था, जिन्हें ढाई महीने बाद पिछले महीने ही रिहाई मिली। अब एक्टर ने तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादों को शेयर किया है।
दरअसल शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादों को वीडियो में संजोकर शेयर किया है। वीडियो में तुनिषा और शीजान को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। सिर्फ पुरानी यादों को ही नहीं, बल्कि शीजान ने तुनिषा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है, जो आपका दिल छू लेगी। शीजान ने लिखा, एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं।
शीजान ने आगे लिखा, “तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरह आयी वोह, पर हवा कही ठहरती नहीं। क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं, थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है, बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है, दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है, शफ़क़ को लाली देकर वापिं फलक पे वह यूं चली गई, कहकशा में घर बनाया उसने और वहीं पर रह गई - शीज़ान ख़ान. मेरी और सिर्फ मेरी टुन्नी।
Leave a comment