
Sheezan khan: तुनिषा सुसाइड केस में शीजान खान (Sheezan Khan)को बेल तो मिल गई है लेकिन अब वह पूरी तरह इस केस से छुटकारा पाना चाहते है। क्योंकि शीजान ने कोर्ट से इस एफआईआर रद्द करनी की अर्जी दाखिल की है। बता दें कि कुछ महीने पहल तुनिषा शर्मा ने अपने सेट पर सुसाइड कर लिया था और एक्ट्रेस की में ने सुसाइड के पीछे शीजान के हाथ होने की बात कहीं थी। जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया और कई महीने तक जेल में ही दिन-रात बितानी पड़ी थी।
शीजान खान ने एफआईआर रद्द करने की डाली अर्जी
बता दें कि शीजान खान ने कोर्ट में अपने खिलाफ हुए एफआईआर को रद्द करने की अर्जी दाखिल की है, जिस पर 11 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी।एक रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा है, “मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट हूं। अगर इस मामले पर सुनवाई और बहस हुई तो मेरे क्लाइंट शीजान के खिलाफ की गई एफआईआर को रद्द कर दिया जाएगा। मैं फिर से कह रहा हूं कि सत्य की जीत होगी।”
बता दें कि शीजान और तुनिषा ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स होने के साथ-साथ रिलेशनशिप में भी थे। 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के सुसाइड करने के बाद उनकी मां ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था और उन पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
Leave a comment