टीवी का ये पॉपुलर शो हो रहा है बंद, मेकर्स ने बताई वजह

टीवी का ये पॉपुलर शो हो रहा है बंद, मेकर्स ने बताई वजह

ENTERTAINMENT: स्टार प्लस के दो शो (अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में)काफी सुर्खियों बटोर रहे है। वहीं अब कलर्स का ससुराल सिमर का 2 भी चर्चा में आ गया है, हालांकि कहा जा रहा है कि यह शो जल्द बंद होने जा रहा है। दरअसल शो कीशुरुआत 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। इस शो के अब तक 619 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। लेकिन पहले सीजन की तरह यह अपना जादू नहीं चल पाया। यही वजह है कि मेकर्स ने इसे ऑफ एयर करने का फैसला लिया है।

शो को लेकर मेकर्स ने किया ये फैसला

दरअसल शो में अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा लीड स्टार्स हैं। शुरूआत नें शो ने फैंस का काफी दिल जीता था, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया शो की टीआरपी कम होती चली गई और अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि एक तरफ जहां कई नए टीवी शोज तीन-तीन महीने बंद हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 'ससुराल सिमर का 2' ने दो साल तक हमें एंटरटेन किया। ये शो आगे भी एंटरटेन कर सकता था, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो सका।

क्यों बंद हो रहे है शो

शो को बंद करने की सबसे बड़ी वजह सिमर यानी दीपिका कक्कड़ हैंय़ दीपिका कक्कड़ ने जब 'ससुराल सिमर का 2' की अनाउंसमेंट की, तो लोग काफी एक्साइटेड थे। राधिका मुथुकुमार ने नई सिमर के रोल को अच्छी तरह निभाया, लेकिन लोग उन्हें दीपिका कक्कड़ की जगह नहीं देख पाए। दीपिका की अपनी फैन फॉलोइंग है. वो शो में जो कुछ भी करती थीं, दर्शक उसे पसंद करते थे। दीपिका कक्कड़ का लीड रोल के तौर पर ना होना शो बंद होने की बड़ी वजह है।

Leave a comment