
ENTERTAINMENT: शो अनुपमा की अब कहानी बदलने जा रही है क्योंकि अब अनुपमा ने प्रतिज्ञा ले ली है। दरअसल अब तक शो में देखा गया है कि अनुज से फिर से अनुपमा के पास आने से मना कर दिया है। जब इस बात का अनुपमा को पता चला तो उसकी खुशियां फिर से गम में बदल गई। वहीं वनराज और बरखा का खुशियां का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन इस बार अनुपमा टूटने की बजाए सिर उठाकर जीनी प्रतिज्ञा ले ली है।
बदलने जा रही शो की कहानी
दरअसल रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शो अनुपमा से एक क्लिप शेयर किया है. वीडियो में अनुपमा दर्द भरी आवाज में ये प्रतिज्ञा लेती नजर आती है। इस वीडियो को फैंस के ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं। रुपाली गांगुली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अनुपमा बनीं एक्ट्रेस बोलती हैं- ' मैं कोई मोम की गुड़िया नहीं हूं मैं तो सूरज हूं, जो एक नई सुबह लाऊंगी।
अनुपमा ने साझा की नई कहानी की झलक
वह आगे कहती है कि होगा वो मेरा दुश्मन अब से जो खाएगा मुझपर तरस। देखेगी पूरी दुनिया मेरी हिम्मत का लोहा। अब के बरस ऐ आसुओं तुम जान लो अब मैं तुम्हारी नहीं। मैं तो अनुपमा हूं, मैं बेचारी नहीं। मैं बेचारी नहीं। अब से मैं सिर्फ और सिर्फ अपने लिए जियूंगी। न पति के लिए, न परिवार के लिए बस अपने लिए। अब और नहीं। अब बस।'
वहीं इस वीडिया पर एक यूजर ने कहा- चुम्मेश्वरी परफॉर्मेंस, तो किसी ने कहा- क्या बात है, ये हुई ना बात, ऐसे ही दहाड़ो। एक यूजर ने कहा- बकवास हो गया अब, तो कोई बोला- अनुपमा ये वक्त नहीं है ऐसे कहने का अभी वक्त है कि अनुज ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे का रीजन जानने का। तो कोई बोला- ये सब वनराज के समय में करना था।
Leave a comment