The Kapil Sharma Show में इमोशनल हुए ‘अक्षय कुमार’, मां को लेकर कही ये बात

The Kapil Sharma Show में इमोशनल हुए ‘अक्षय कुमार’, मां को लेकर कही ये बात

The Kapil Sharma Show: हंसी की बात आए और कपिल शर्मा का नाम जुबान पर ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दरअसल कपिल शर्मा का रविवार को नया एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है।इस एपिसोड मेंअक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नोरा फतेही, दिशा पटानी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा एक साथ नजर आएंगे। इस शो में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट पहुंचते हैं, लेकिन थोड़ा इमोशनल भी होने वाला है।

दोस्तों के साथ शो में पहुंचे अक्षय कुमार

दरअसल एपिसोड का एका नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ नोरा फतेही, दिशा पटानी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा एक साथ नजर आएंगे।प्रोमो में अक्षय इस एपिसोड में कपिल की मां को मंच पर बुलाएंगे जो अपने बेटे के बारे में कई राज खोलती नजर आएंगी। वहीं इस खास एपिसोड में कपिल की मां उनके बचपन के मजेदार किस्सों का खुलासा करेंगी।

मां-बेटे के प्यार को देखकर एक्टर हुआ इमोशनल

इस एपिसोड में कपिल की मां कैसे उनके पड़ोसी हमेशा उनके बेटे के बारे में शिकायत करने आते थे के बारे में बात करेंगी। इस बीच कपिल की टांग खिंचाई करते हुए अक्षय कुमार उनसे पूछेंगे कि क्या कपिल उनका अच्छे से ख्याल रखते हैं, तो इस पर वो हंसी के साथ हां में जवाब देती हैं। मां-बेटे के इस प्यारे रिश्ते को देख अक्षय कुमार को उनके मां की याद आ जाती है, जिनका डेढ़ साल पहले निधन हो गया था।

मां को याद करके छलका दर्द

अक्षय शो में ये कहते नजर आएंगे कि कैसे शो में बैठकर वो अपनी मां को याद कर रहे हैं। तभी उन्होंने कपिल की मां को मंच पर बुलाने का विचार किया। मैं हमेशा लोगों से ये कहता हूं कि आप अपने मां की चरणों में सब कुछ पा सकते हैं।बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में इमरान हाशमी नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

Leave a comment