कंगना रनौत की जेल में कैद होने के लिए तैयार हुई 'हरियाणा की तूफान', कई टीवी शो में कर चुकी है काम

कंगना रनौत की जेल में कैद होने के लिए तैयार हुई 'हरियाणा की तूफान', कई टीवी शो में कर चुकी है काम

lock upp season 2: कंगना रनौत इन दिनों अपने आने वाले लॉक अप 2 को लेकर चर्चा मे बनी हुई है। वहीं प्रतिभागियों की तलाश जारी है। हाल ही में कहा जा रहा था कि रूबीना और पारस को मेकर्स मुंह मांगी रकम दे रहे है इस शो में आने के लिए। लेकिन दोनों ने इस शो में आने से मना कर दिया था। वहीं अब हरियाणा की तूफान की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अंजलि राघव लॉक अप सीजन 2 मे नजर आ सकती है।  

कंगना के शो में अंजलि राघव की होगी एंट्री!

दरअसल ‘लॉक अप’का पहला सीजन धमाकेदार रहा। रोमांस से लेकर कॉन्ट्रोवर्सीज तक, पहला सीजन काफी चर्चाओं में रहा और अब दूसरा सीजन शुरू होने वाला है तो कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो में हरियाणवी डांसर, मॉडल अंजलि राघव (Anjali Raghav) की एंट्री हो सकती है। अंजलि राघव की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में कैद होने की चर्चा ज्यादा हो रही है।

इन टीवी शो में कर चुकी है काम

बता दें कि अंजलि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया है। उन्हें ‘उतरन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) की हमशक्ल भी कहा जाता है। वह हरियाणा में बेस्ट फीमेल मॉडल का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। फिलहाल, खबरें तो हैं कि वह शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, 'लॉक अप सीजन 2' 31मार्च 2023को शुरू हो सकता है।

Leave a comment